लखनऊ। राजधानी के मेमोरा स्थित वायु रक्षा कालेज के 155वें फाइटर कंट्रोलर कोर्स के समापन पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मध्य वायु कमान एडवांस हेडक्वाटर्स के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर वाइस मार्शल आरजे डकवर्थ ने की।
वायु रक्षा कॉलेज की तरफ से गुरुवार को जारी एक बयान में बताया गया कि जनवरी में शुरू हुए इस कोर्स में आठ भारतीय वायु सेना और एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षु शामिल थे। अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षु मार्च में कालेज से उत्तीर्ण हो चुके हैं। छमाही पाठ्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं को गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
इस क्रम में एयर वाइस मार्शल आरजे डकवर्थ ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं फाइटर कंट्रोलर बैज प्रदान किये। कोर्स के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फ्लाइंग ऑफिसर निखिलेश को ‘सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु’ घोषित किया गया।
इस मौके पर मेमोरा के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन एमजे अगस्टिन तथा वायु सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा वर्षा अगस्टिन सहित स्टेशन के वायु सैन्यधिकारी उपस्थित थे।
