भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने पुरुष-महिला कांस्टेबल के 85 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 नवंबर, 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां नीचे दी गई है-
शैक्षिक योग्यता- कम से कम 10वीं पास होना जरूरी है। अन्य शैक्षिक योग्यताओं की जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा- उम्र न्यूूनतम 18 साल होना अनिवार्य और अधिकतम 25 साल। यानी उम्मीदवार का जन्म 14 नवंबर, 1993 से पहले का न हो और 13 नवंबर, 2000 के बाद नहीं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक और अन्य आरक्षित श्रेणियों के सरकारी आदेश के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन की अंतिम तिथि– 13 नवंबर, 2018
आवेदन शुल्क- जनरल और ओबीसी उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 100 रुपये जमा करने होंगे और एसटी, एससी एवं महिला उम्मीदवार को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऐसे करें आवेदन-
आवेदन के लिए ITBP की वेबसाइट पर क्लिक करें और निर्देशानुसार फॉर्म भरें। ध्यान रहे कि इसके लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। ITBP के वेबसाइट पर जाएं- http://www.recruitment.itbpolice.nic.in
ऑफलाइन मोड में आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
