अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी का अनावरण किया। गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया में साधु आईलैंड में स्थित दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को आम लोगों के लिए गुरुवार (1 नवंबर) से खोल दिया जायेगा। आज हम आपको बता रहे हैं इस प्रतिमा के बारे में कुछ रोचक बातें-
दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा
देश को एकसूत्र में पिरोने वाले वाले सरदार पटेल की यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा (182 मीटर) है। प्रतिमा की ऊंचाई 157 मीटर है लेकिन मूर्तितल के साथ इसकी ऊंचाई 182 मीटर बनती है। इसके बाद चीन की स्प्रिंग टेंपल बुद्धा (153 मीटर) और जापान की Ushiku Daibutsu (120 मीटर) प्रतिमा का नंबर है।

Related Items:dedicated, featured, nation, STATU OF UNITY, राष्ट्र, स्टैचू ऑफ यूनिटी
Recommended for you
Comments