नई दिल्ली। देश का पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय नई दिल्ली के चाणक्यापुरी क्षेत्र में बनाया गया है। यह लगभग बनकर तैयार है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुलिस स्मरणोत्सव दिवस पर इसका उद्घाटन करेंगे।
अपने किस्म का अनूठा संग्रहालय पुलिस के इतिहास, कलाकृतियों, वर्दी तथा केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के उपकरणों को दर्शाता हुआ राष्ट्रीय पुलिस स्मारक परिसर में बनाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक यह इतिहास में पहली बार है कि देश में पुलिस विषयों पर राष्ट्रीय स्तर की यह स्थाई प्रदर्शनी होगी।

Related Items:featured, inaugurate, National Police Museum, PM Modi, उद्घाटन, नेशनल पुलिस म्यूजियम, प्रधानमंत्री
Recommended for you
Comments