नई दिल्ली। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा गृह मंत्रालय के सिविक एक्शन प्रोग्राम (सीऐपी) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 17 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की शुरुआत 2 जनवरी को हुई थी जो आज 18 जनवरी 2018 को संपन्न हुई।
हिमाचल के सीमावर्ती काजा और चिट्कुल गांवों के 60 सदस्यों वाले इस दल में 55 छात्र-छात्राएं तथा 5 शिक्षक शामिल थे, जिन्होंने नई दिल्ली और गुजरात के राजकोट, अहमदाबाद, पोरबंदर और द्वारिका के ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया।
इस दल ने ITBP मुख्यालय में सैन्य बल के महानिदेशक आर. के. पचनन्दा से मुलाकात की और अपने अनुभव साझा किये। उन्होंने दल के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आईटीबीपी द्वारा इस वित्त वर्ष में सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए इस तरह का यह छठवां शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम था।
