बैंगलुरु। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) आर. माधवन ने कर्मचारियों को अधिक पारदर्शी होने और कंपनी में नैतिक मूल्यों का पालन करने और उसे सुनिश्चित करने को कहा। वह सोमवार को यहां कॉरपोरेट कार्यालय सतर्कता जागरुकता सप्ताह- 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग ले रहे थे।
इस अवसर पर HAL के मुख्य सतर्कता अधिकारी बी. सेल्वाकुमार ने ‘Preventive and Proactive Vigilance’ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस दौरान जागरुकता सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों में 55 संगठन, 19 कॉलेज, 19 स्कूल तथा गांव के हजारों बच्चे भाग ले रहे हैं।
छात्रों के बीच न्यायसंगत व्यवहार और उन्हें नैतिकता संबंधी जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से HAL के 14 स्कूलों में स्थापित इंटीग्रिटी क्लबों के माध्यम से कार्यक्रमों की योजना भी बनाई गई है।
