पिछले कुछ वर्षों में पुलिस महकमे और पुलिसकर्मियों को केन्द्र में रखकर कई नायाब फिल्में सामने आई हैं। ऐसा नहीं है कि पहले पुलिस को केन्द्र में रखकर फिल्में नहीं बनीं लेकिन अजय देवगन की ‘सिंघम’ अक्षय कुमार की ‘राउडी राठौर’ और सलमान खान की ‘दबंग’ सरीखी फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर तहलका मचा दिया। आज हम आपको पुलिस पर बनी कुछ खास फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
‘खाकी’
नाम ही बता देता है कि फिल्म का संबंध पुलिस से है। मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन हैं। अमिताभ इससे पहले कई फिल्मों में पुलिस अफसर बन चुके हैं लेकिन यह फिल्म उन सबसे अलग है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने रिटायर होने की दहलीज पर खड़े पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। वह ईमानदार है पर अपने पूरे करियर में उसने ऐसा कोई काम नहीं किया है जिसका उल्लेख किया जा सके। करियर के आखिर में उसे एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है एक आतंकवादी को कोर्ट तक सुरक्षित पहुंचाने की। उसे एक टीम भी मिलती है। रास्ते में उसके सामने कई चुनौतियां आती हैं। वह उनका मुकाबला करता है।
