केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने 12वीं पास उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के माध्यम से हेड कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट- www.cisf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी, 2019 है।
पोस्ट का विवरण-
हेड कांस्टेबल के 429 उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। जिसमें डायरेक्ट मेल, डायरेक्ट फीमेल और एलडीसीई के पदों पर भर्ती की जाएगी। मालूम हो कि जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उनका पे-स्केल 25,500 से 81,100 रुपये होगा। पुरुष और महिला उम्मीदवारों के पद आरक्षण के आधार पर आधारित किए गए हैं।
आयु सीमा-
22 फरवरी, 2019 तक उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। एससी-एसटी वर्ग के उमीदवारों को उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 03 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु के साथ शारीरिक और मेडिकल योग्यता भी तय की गई है।
आवेदन शुल्क-
जनरल और ओबीसी पदों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। उम्मीदवार SBI का चालान, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि-
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 22 फरवरी, 2019
चयन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
ज्यादा जानकारी के लिए विज्ञापन देखें- https://www.cisfrectt.in/notifications/HC_MIN_2019_Eng.pdf
