नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्ययन से यह बात निकलकर सामने आई है कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 97 फीसदी जवान ड्यूटी पर तैनाती के वक्त मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता से संतुष्ट हैं। BSF के विशेष आग्रह पर DRDO ने यह अध्ययन किया।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष BSF के एक जवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो में दावा किया था कि जवानों को दिये जाने वाले खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं है। अध्ययन पिछले वर्ष शुरू किया गया और BSF के आठ फ्रंटियरों से भोजन की वरीयता एवं संतोष के स्तर के आंकड़े इकट्ठे किए गए।
BSF ने एक बयान में कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों के 6,526 जवानों से बातचीत के बाद तैयार रिपोर्ट से पता चला कि 97 फीसदी जवान भोजन की मात्र एवं गुणवत्ता से संतुष्ट हैं।

Related Items:97 फीसदी, BSF satisfied, deployment, featured, food, quality, क्वालिटी से संतुष्ट, जवान, तैनाती, बीएसएफ
Recommended for you
Comments