जम्मू। जम्मू जिले में 300 से ज्यादा बंकर बनकर तैयार हो गए हैं, वहीं 200 बंकरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। कठुआ जिले में 337 बंकर बनकर तैयार हो गए हैं और करीब 569 बंकरों का निर्माण कार्य जारी है। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर और कठुआ के अफसरों ने डिवीजनल कमिश्नर जम्मू को दी है।
मीटिंग के दौरान डिवीजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने डिप्टी कमिश्नर्स के साथ बंकरों के निर्माण की समीक्षा की। सांबा, पुंछ और राजौरी के अफसरों ने अपने अपने सीमांत इलाकों में बंकरों के निर्माण कार्यों की जानकारी दी।
डिवीजनल कमिश्नर के मुताबिक बंकरों का निर्माण कार्य दिए गए तय सीमा के अनुसार जल्द पूरे करने को कहा है। बता दें कि इससे पहले वर्मा ने पटनीटॉप, बटोत, सनासर व उसके साथ जुड़े पर्यटन के इलाकों में डेवलपमेंट कार्यों का निरीक्षण किया।

Related Items:Bunkers, featured, Jammu, Kathua, Rakshak News, कठुआ, जम्मू, निर्माण कार्य, बंकर
Recommended for you
Comments